देखें मकड़ी की कमाल की इंजीनियरिंग, `गोली` की स्पीड से तैयार किया कुछ सेकेंड में अपना खूबसूरत जाल
Sep 02, 2021, 09:18 AM IST
यूं तो आपने आप सभी ने मकड़ी का जाल बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी मकड़ी को जाल बुनते हुए देखा है. अगर नहीं तो एक ऐसा ही वीडियो वायरल जिसमें वह तेजी और खूबसूरती से अपना जाल बुन रही है. आप भी देखें शानदार कलाकारी