मैदान में जमकर हुई ट्रैक्टर की स्टंटबाजी, सिंगर कमल ग्रेवाल पर भी कसा गया सिकंजा
WATCH: सदर नवांशहर पुलिस ने ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट करने वाले स्टंटमैन हैप्पी माहलां व पंजाबी गायक कमल ग्रेवाल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. ये दोनों ही मामले 11 दिसंबर को गांव पल्ली-उच्ची में हुए एक कार्यक्रम के संबंध में हुए.