Desi jugaad video: शख्स ने खटिया को बना दी गाड़ी, महिंद्रा कार के मालिक का जीत लिया दिल, देखिये VIDEO
Jun 13, 2023, 09:54 AM IST
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. अब इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने कितना शानदार देसी जुगाड़ लगाया है चारपाई के नीचे पहिए लगाकर वह चलाता हुआ नजर आ रहा है लग रहा है जैसे मानो कि यह फोर व्हीलर हो. बता दे शख्स की जुगाड़ से आपातकालीन स्थिति में काफी लोगों को मदद मिलेगी गांव के लोग भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे...