श्रीराम के भव्य मंदिर की नक्काशी की देखिए एक झलक, वीडियो से नहीं हटेगी नजर
Aug 04, 2022, 11:09 AM IST
वैसे तो भगवान के हर एक मंदिर अपने में काफी खूबसूरत होते हैं, लेकिन आज हम आपको निर्माणाधीन श्रीराम मन्दिर की खूबसूरती की एक झलक दिखाने जा रहे हैं. अयोध्या के श्री राम मन्दिर की नक्काशी इतनी खूबसूरत है कि जैसे मानो किसी सुनार ने इसे सोने की गहनों की तरह पिरोया हो, पत्थरों की ऐसी नक्काशी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. देखिए आप भी श्री राम मंदिर का भव्य स्वरूप.