Snake: अंडा खाना पड़ गया भारी, सांप की शामत आई
Nov 03, 2022, 07:09 AM IST
Snake Viral Video: यह तो सभी जानते हैं कि सांप को मुर्गी या दूसरे जानवरों के अंडों का शिकार करना बहुत पसंद होता है लेकिन क्या आपने देखा है कि कभीअंडे खाने के बाद सांप उल्टा ही फंस गया हो. इस वीडियो में देखिए कैसे एक सांप जाल में घुसकर एक अंडा खा लेता है लेकिन अंडा खाने के बाद उसका जाल से निकलना भारी पड़ जाता है जिसके बाद उसे अंडे को उगलकर ही राहत मिलती है और वहां से बचकर भाग छूटता है.