Viral Video: झूला देखते ही मम्मियों को याद आ गया बचपन, उम्र का तकाजा छोड़ स्लाइड से लगी सरकने
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जिसमें दादी मां का बचपना देख आपका दिल खुश हो जाएगा. पार्क में पहुंचते ही जैसे ही दादी माँ की नजर स्लाइड पर पहुंची, उन्हें अपनी उम्र का ख्याल नहीं रहा और झट से स्लाइड पर चढ़कर सरकने लगी. लेकिन तभी जमीन पर आकर गिर पड़ीं. ये क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.