विराट कोहली ने दिखाया गोवा स्टाइल तो अनुष्का सिंपल लुक में छा गईं, वीडियो वायरल
May 11, 2023, 08:36 AM IST
Virat Kohli Viral Video : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अलग स्टाइल दिखा. विराट गोवा स्टाइल की शर्ट में नजर आए.व्हाइट ड्रेस में अनुष्का शर्मा का डैशिंग लुक नजर आया. विरुष्का आरसीबी के एक इवेंट में हुए थे शामिल. दोनों ने कैमरामैन के सामने इत्मिनान से फोटो खिंचवाईं.