Virat Kohli ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को दिया ज्ञान, देखें `किंग कोहली` का यह अंदाज
Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप के लिए श्रीलंका में है. इस बीच बीसीसीआई ने नेट सेशन से विराट कोहली का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. कोहली उभरते क्रिकेटर के साथ अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं.