Vistara Last Flight: विस्तारा अब इतिहास...रन-वे-पर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने ऐसे कहा अलविदा
Vistara Last Flight: करीब एक दशक तक सेवाएं देने के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस इतिहास बन गया. इसका सफर अब खत्म हो गया है. दरअसल, इसका मर्जर एयर इंडिया में हो गया. सोमवार को एयरलाइन ने अहमदाबाद से दिल्ली के लिए अपनी आखिरी घरेलू उड़ान भरी. इस दौरान एयरपोर्ट कर्मचारियों ने रन-वे पर अनोखे अंदाज से एयरलाइंस को अलविदा कहा. जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें