Viral Video: ब्लैक आउटफिट में बैली डांस कर गिराईं बिजलियां, देखने वालों के छूट गए पसीने
Belly Dance Video: बैली डांस काफी लुभावना और मोहक डांस माना जाता है. लेकिन जब देसी भाभी ने यह डांस ब्लैक आउटफिट में किया तो विदेशी बैली डांस आर्टिस्ट फेल हो गए. मनीषा नाम की महिला का यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.