पाइप काटा तो पानी की जगह गिरने लगीं नोटों की गड्डियां, देखिये क्या है वायरल हुए इस वीडियो की सच्चाई
Wads of Note from Pipe instead of Water: सोशल मीडिया पर छापेमारी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छापेमारी के दोरान घर के पानी के पाइप काटे गए तो उनसे नोटों की गड्डियां निकलने लगीं. दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दिल्ली में एक इंजीनियर के घर छापेमारी की है. लेकिन फैक्ट चेक से पता चला है कि ये वीडियो कर्नाटक में PWD इंजीनियर के यहां वर्ष 2021 में पड़े छापे का है.