Waste to Wonder: वेस्ट से बनाया ऐसा वंडर, वीडियो देख आप भी इकट्ठा करने लगेंगे कचरा!
Feb 07, 2023, 16:36 PM IST
Waste to Wonder Park Agra: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले आगरा में वीआईपी रोड पर ''वेस्ट टू वंडर'' पार्क बनाया जा रहा है. बता दें इस पार्क के जरिये नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग कैसे किया जा सकता है इस बारे में दर्शाया गया है।नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठाने और झाडू लगाने के दौरान वेस्ट एकत्र किया जाता है.