मणिपुर मिस इंडिया फिनाले में शामिल होने निकले अनन्या, भूमि और मनीष पॉल
Manipur Miss India Finale: मणिपुर के इंफाल में 15 अप्रैल को आयोजित हो रहे 59वीं फेमिना मिस इंडिया 2023 में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को मुंबई से अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और मनीष पॉल निकले. तीनों नें गाड़ी में बैठने से पहले पैपराजी को अपना कूल लुक दिखाया. बता दें कि फिनाले में अनन्या और कार्तिक आर्यन परफोर्मेंस देंगे तो वहीं मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर एंकरिंग करेंगे.