VIDEO: बागपत के छपरौली विधानसभा में BJP प्रत्याशी सहेंद्र रमाला के रोड शो पर हमला, कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई
Feb 08, 2022, 23:09 PM IST
बागपत में बीजेपी के छपरौली विधानसभा से प्रत्याशी सहेंद्र रमाला के रोड शो पर हमले की घटना सामने आई है. आरोप है कि छपरौली कस्बे में रोड शो पर असामाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया और रोड शो निकाल रहे कई कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने विधायक पर भी हमले का प्रयास किया लेकिन विधायक के सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें बचाकर सुरक्षित निकाला. लेकिन दबंगों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.