Video: किन्नर पर युवक हार बैठा दिल, मंदिर में लिए सात फेरे, देखें वीडियो...
Dec 09, 2022, 23:45 PM IST
आजमगढ़ जिले में एक किन्नर से युवक ने शादी रचाई. जिले के भैरव बाबा मंदिर धाम में दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर की शादी और जीने मरने की कसमें खाईं. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मऊ जिले में एक नृत्य कार्यक्रम के लिए आया, यहां उसकी मुलाकात मऊ जिले के मोहम्म्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के देवसीपुर गांव निवासी वीरू राजभर से हुई. पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. देखें शादी का वीडियो...