Video: बहराइच के धर्मेंद्र ने सवा मिनट में तोड़ डाले 211 नारियल, देखकर हैरान रह गए लोग
Aug 29, 2022, 23:27 PM IST
बहराइच: यूं तो नारियल को छीलना या तोड़ना सभी के लिए कठिन होता है. बहुत कम ही लोग होते हैं जो आसानी से नारियल को छील या तोड़ लेते हैं, लेकिन आपके सामने कोई ऐसा शख्स आ जाए जो आसानी से चंद मिनटों में एक साथ सैकड़ों नारियल तोड़ देता हो तो निश्चित तौर पर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही नजारा बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में देखने को मिला. जब एक युवक ने महज सवा मिनट के अंदर 211 नारियल को तोड़ दिया.