VIDEO: कोरोना ने ``बालिका वधु`` सीरियल के डायरेक्टर को किया सब्जी बेचने पर मजबूर
Sep 27, 2020, 16:36 PM IST
रुपहले पर्दे पर नायक को कभी ठेला चलाते तो कभी रिक्शा चलाते, कभी नौकर तो कभी मजदूर बनते आपने बहुत बार देखा होगा. लेकिन ये सब पटकथा होती है, जो कहानीकार लिखता है. लेकिन ईश्वर भी पटकथा लेखक है और उसने एक पटकथा ऐसी लिखी की कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्स में सह निर्देशक रह चुका व्यक्ति आज ठेले पर सब्जी बेचने को मजबूर है. हम बात कर रहे है आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र के रहने वाले रामवृक्ष गौड़ की. दिया और बाती, प्यार को क्या नाम दूं, कुछ तो लोग कहेंगे, हमार सौतन हमार सहेली, सलाम जिंदगी, हमारी देवरानी, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, पूरब पश्चिम, जूनियर जी जैसे धारावाहिकों में इन्हें काम करने का अवसर मिला. सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकार की फिल्म में इन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काम किया. लेकिन कोरोना महामारी की ऐसी मार पड़ी कि आज रामवृक्ष सब्जी बेचने को मजबूर हैं. देखिए VIDEO रिपोर्ट...