Street Dogs Video: मालकिन को मुश्किल में देख देसी डॉग्स ने किया ऐसा काम, इंटरनेट पर हो रही तारीफ!
Aug 25, 2022, 06:45 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और उसके देसी डॉग्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की एक शख्स पिटाई कर रहा होता है. इस दौरान मालकिन को मुश्किल में देख वहां मौजूद डॉग्स शख्स पर झपट पड़ते हैं. जब भी शख्स महिला की पिटाई करने के लिए आगे बढ़ता है, उसपर हमला बोल देत हैं..