Kanpur IIT: जब Kanpur IIT में रोबोटिक कुत्ते को असली कुत्तों ने घेरा, तो दिखा गजब नजारा
Kanpur IIT Robotic Dog: कानपुर IIT रोबोटिक कुत्ते को देख असली कुत्तों की प्रतिक्रिया पर एक अध्ययन किया गया. यहां पार्क में असली कुत्तों के बीच जब रोबोटिक कुत्ते को छोड़ दिया गया तो रोबोटिक कुत्ता ने असली कुत्तों जैसी हरकत करने की कोशिश की और इसके बाद तो असली कुत्ते भी उसके दोस्त हो गए. रोबोटिक कुत्ते और असली कुत्तों की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.