Bull Fight: देखिए जब दो सांड आपस में लड़े तो स्कूटी का क्या हाल हुआ
Sep 30, 2022, 15:32 PM IST
Bull Fight: बागपत में आवारा पशुओं की गोशाला में व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं. आए दिन आवारा सांड को सड़क पर दंगल करते हुए देखा जा सकता है. ताजा मामला बागपत के बडौत कस्बे में सामने आया है, जहां नेहरू रोड पर जमकर बुल फाइट हुई. लगभग 5 मिनट तक दो सांड के बीच दंगल चला, जिसकी चपेट में आने से एक स्कूटी और साईकिल क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मोजूद लोगों ने पानी डालकर और बल का प्रयोग का सांडो को शांत किया, लेकिन इस दौरान नेहरू रोड बाजार पर अफरा तफरी का माहौल रहा. देखिए वीडियो...