वर्कर से टूट गईं Coke की कई बोतलें, फिर बेचारे ने किया कुछ ऐसा, आपको भी आ जाएगी दया
Jun 08, 2021, 11:18 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स कोक की बोतलों को स्टॉक में लगाने जा रहा था लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से सारी बोतलें टूट जाती हैं. अब जाहिर है मालिक खुश तो होगा नहीं. तो फायर होना तय समझ वह पहले ही दुकान छोड़कर चला जाता है...