Patience Level देखिए जनाब! उतरती Escalator पर चढ़ते-चढ़ते थके नहीं भाई साहब
Apr 22, 2021, 10:18 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति भारी पैकेज लिए उतरने वाली ऑटोमैटिक सीढ़ियों पर चढ़ता चला जा रहा है. वह ऐसा क्यों कर रहा है किसी को समझ नहीं आया. न ही उसे कोई रोक रहा है. लेकिन इस व्यक्ति के धैर्य को देखकर सब हैरान हैं.