Homework से बचने के लिए बच्चे का पैतरा, कहा-Mam आप बहुत खूबसूरत हो, टीचर हुई शरम से पानी-पानी
Aug 20, 2022, 16:00 PM IST
सोशल मीडिया पर आजकल वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं जिनमें से कुछ वीडियो यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा जो कि किसी क्लासरूम का लग रहा है, जहां एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में अपनी टीचर से बात करता हुआ नजर आ रहा है. बच्चा मैडम से कहता है कि आप साड़ी पहनकर आई थीं तो बहुत अच्छी लग रही थीं.आप मेरी फेवरिट मैम हो. ऐसा लगता है कि बच्चे ने होमवर्क नहीं किया हो औऱ बचने के लिए वो अपनी मैडम की तारीफ कर रहा है.