`सजना वे सजना` गाने पर लड़की ने गजब का किया, वीडियो देख झूम उठेंगे आप
Jun 23, 2022, 22:35 PM IST
अगर आप डांस के करने के शौकीन हैं या देखना पसंद है, तो आज हम आपके लिए एक शानदार वायरल वीडियो लेकर आए हैं. यह वायरल वीडियो आपको भी बेहद पसंद आएगा. इसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़की बॉलीवुड फिल्म चमेली के गाने 'सजना वे सजना' पर डांस कर रही है. यह लड़की इतने शानदार तरीके से डांस परफॉर्मेंस कर रही है कि आपका भी मन डांस करने को झूम उठेगा. लड़की की डांस स्टेप्स कमाल की हैं. लड़की की अदाएं भी कमाल की हैं. यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. देखें वायरल वीडियो...