करीब तीन फुट लंबे कानों वाला बकरा !, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लो
Dec 21, 2022, 09:54 AM IST
Got Amazing Long Ear: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बकरे के करीब 3 फुट लंबे कान दिखाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बकरे के साथ एक शख्स कानों को नापते हुए भी दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. अभी देखिए यह अजीब बकरा जिसके कान करीब 3 फुट लंबे हैं.