बाइक स्टंट में मरते-मरते बचा मोटरसाइकिल सवार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो गए
Apr 28, 2023, 18:54 PM IST
Bike Stunt Viral Video : ऐसे मौत की रेस न लगाना जिससे जान पर बन आए. बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तेज स्पीड में स्टंट के चक्कर में बाइक से युवक गिरा. बाइक बिना राइडर ही भागती रही.दूसरा मोटरसाइकिल सवार भी गिरा.