Viral Video: कुर्सी में बुरी तरह फंसा बच्चा, देखिए फिर कैसे निकाला
Oct 05, 2022, 22:27 PM IST
Little Child Viral Video: दुनिया में अगर सब काम ताकत से हो जाते या फिर कोई भी काम कोई भी व्यक्ति कर लेता तो विशेषज्ञों की आवश्यकता ही नहीं रहती. कुछ ऐसा ही संदेश देने की कोशिश करता है ये वीडियो, जिसमें एक बच्चा जब कुर्सी में फंस जाता है तो उसे निकालने की बहुत कोशिश की जाती है, लेकिन फिर तभी उसकी मां वहां पहुंच जाती है और वह सेकंड में बच्चे को बड़ी आसानी से यूं ही कुर्सी से बाहर निकाल देती है. मां की ये ट्रिक देखकर सभी लोग वहां हैरान हो जाते हैं. देखिए यह वायरल वीडियो