Viral Video: भेड़ों के ट्रैफिक जाम को कुत्ते ने ऐसे किया सॉल्व, वीडियो वायरल
Nov 11, 2022, 07:45 AM IST
Dog and sheep Amazing Video: कहते हैं एक भेड़ जिधर जाती है. उधर ही सारी भेड़ें मुड़ जाती हैं, और अगर भेड़ों का जाम लग जाए उसे खत्म करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस वीडियो में देखिए एक कुत्ता जानता है कि मालिक की भेड़ों को कैसे हैंडल करना है. यहां जब भेड़ों का जाम लगा तो कुत्ता उनके ऊपर से ही जंपिंग करते हुए दूसरे छोर तक पहुंचा और देखिए उसने किस तरह से सेकेंडों में भेड़ों का ट्रैफिक जाम सॉल्व कर दिया.