ग्रेटर नोएडा पुलिस की सूझबूझ से बची किडनैप हुए हरियाणा के बिजनेसमैन की जान, देखें वीडियो
Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से मंगलवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ से अपहृ्त हुए एक बिजनेसमैन की जान बच गई. दरअसल बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में स्कूटी सवार दो व्यक्तियों ने टक्कर मारकर उसे पिस्टल दिखाते हुए उसे उसी की गाड़ी में किडनैप कर लिया और ग्रेटर नोएडा ले आए. उसके बाद गलगोटिया कॉलेज के पास गोल चक्कर पर डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ गई, वहां से गुजर रहे देवकेश भाटी ने जब सहायता के लिए देखा तो पाया कि उसमें एक व्यक्ति को हाथ और पैर बांधकर डाल रखा है. जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया और पुलिस को आता देख किडनैपर मौके से भाग गए, लेकिन बिजनेसमैन की जान बच गई.