Cat Viral Video: सही वक्त पर बिल्ली ने बच्चे को पकड़ लिया, नहीं तो सीढ़ियों से गिर जाता बच्चा
Cat Saved Child Viral Video: कहते हैं घर के पालतू जानवर भी खुद को घर का सदस्य समझने लगते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बिल्ली छोटे बच्चे को सीढ़ियों से गिरने से बचाती है. क्योंकि अगर बिल्ली बच्चे को पकड़ने में जरा भी देरी कर देती तो बच्चा सीढ़ियों से गिर जाता है.