Viral Video: नवरात्र में वायरल हुआ पेठा बनाने का वीडियो, देख लिया तो आ जाएगी उल्टी
Petha Making Video: पेठा कई लोगों की पसंदीदा मिठाई होती है. इसके अलावा व्रत के दौरान भी इसे खाया जा सकता है. लेकिन ये कैसे बनता है अगर आपने देख लिया तो शायद ही इसे दोबारा खाने का मन करेगा, क्योंकि कई पेठा फैक्ट्रियों में काफी गंदगी देखी गई और कारीगर भी सफाई का पूरा ख्याल नहीं रखते हैं.