हाईवे पर अमरुद बेच रही थी गरीब बुजुर्ग, देखें पुलिस आई तो फिर क्या हुआ
Dec 07, 2022, 08:54 AM IST
Viral Video: अपने कई बार हाईवे पर, सड़कों पर गरीब बुजुर्गों या बेसहारा को कुछ सामान बेचते देखा होगा. यह लोग कभी कभी तो पूरा दिन बैठकर भी मुश्किल से शाम की रोटी के लिए कमा पाते हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ इस वीडियो में, जिसमें हाईवे पर अमरुद बेच रही बुजुर्ग महिला की पुलिस वाले ने ऐसी मदद की, कि जिसकी मिसाल दी जा सकती है.