Zoo Viral Video: देसी पर भारी पड़ा विदेशी टाइगर, देखिये कैसे घुड़की देकर भीगी बिल्ली बना दिया
Tiger Viral Video: कहते हैं देसी तो देसी ही होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विदेशी साइबेरियन टाइगर जैसे ही बाड़े में घुसता है..देसी बंगाल टाइगर भीगी बिल्ली बन जाता है. इतना ही नहीं बंगाल टाइगर छोटे बच्चों की तरह डर कर जमीन पर लेट जाता है.