बाजार में बिकने वाली हरी सब्जियों की ये सच्चाई देख ली तो खाने से कर लेंगे तौबा, सेहत से खिलवाड़ का वीडियो आया सामने
Green Vegetables: बाजार में दिखने वाली हरी और ताजा सब्जियां कभी-कभी वाकई ताजा और हरी नहीं होती हैं. दरअसल उनको केमिकल से रंगा जाता है, जिसकी वजह से वो ताजा और हरी दिखती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें सब्जियों को केमिकल के साथ रंगा जा रहा है. यह वीडियो रांची का बताया जा रहा है. बता दें कि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते.