VIDEO: थाने में ``तमंचे पर डिस्को`` करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर 9 सिपाही और एक दरोगा निलंबित
Jun 23, 2022, 12:47 PM IST
झांसी के सदर बाजार थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के तमंचे पर जमकर डिस्को करने का वायरल वीडियो की खबर जी यूपी-यूके पर दिखाए जाने के बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 9 पुलिसकर्मियों और एक दारोगा को निलंबित कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई.