Video: DJ पर डांस कर रहा युवक अचानक फ्लोर पर हुआ धड़ाम, देखें मौत का लाइव वीडियो
Sep 02, 2022, 17:09 PM IST
बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक नाचते-नाचते अचानक फ्लोर पर गिर गया. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम प्रभात है जो कि आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान)में सहायक असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था. बीती रात जस्ट ग्रांड होटल की दोस्त की पार्टी में गया था. जहां फिल्मी गाने में नाचते नाचते प्रभात दुनिया को अलविदा कह गया. देखें वीडियो...