Video: जान की भीख मांगती रही बच्ची पर डंडे बरसाती रही मां, लोग बोले `माता बनी कुमाता`
Jun 09, 2022, 09:54 AM IST
Video: कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है पर एक माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है. लेकिन आज के दौर में ये कहावत भी उलटते हुए दिखाई दे जाती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडिओ तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है. बेटी चिल्ला-चिल्ला कर मां से अपनी जान की भीख मांग रही है लेकिन निर्दयी मां उसपर लगातार डंडे पर डंडे बरसाए जा रही है. देखिए वीडियो....