Barabanki News: वीडियो बना रहे थे ग्रामीण, तभी नदी में बह गया पक्का पंचायत भवन- देखें वीडियो
Barabanki Sarju River Flood: बाराबंकी के इलाकों में इन दिनों सरयू नदी ने कोहराम मचाया हुआ है. रामनगर तहसील के सरसंडा गांव में तो किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन नदी में कट गई. इसी बीच नदी के पास बने एक पक्के पंचायत भवन का नदी में बह जाने का वीडियो सामने आया है.