VIDEO: बंदर और कुत्ते के बीच की गजब दोस्ती, देखिए कैसे पीठ पर बैठकर मजे से रहा खेल
Jun 20, 2022, 20:09 PM IST
मुजफ्फरनगर: बंदर और कुत्ते के बीच के छत्तीस के आंकड़े से तो हम सभा वाकिफ हैं. अक्सर आपने इनको लड़ते हुए और इनके वीडियो सोशल मीडिया पर होते वायरल खूब देखा होगा. लेकिन मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कुत्ता और बंदर की दोस्ती मिसाल बनी है. दोनों के आपस में खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.