OMG VIDEO: दुल्हन ने भरी दूल्हे की मांग! देखते रह गए पंडित जी
Dec 08, 2021, 17:27 PM IST
भारत में शादी का सीजन शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो (Shadi Ka Video), वरमाला का वीडियो (Varmala Ka Video), शादी डांस का वीडियो (Shadi Dance ka Video), बारात डांस का वीडियो (Baraat Ka Video), अनोखी शादी का वीडियो (Anokhi Shadi Ka Video) खूब वायरल हो रहा है. अनोखी शादी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसमें दुल्हन ने पंडित जी के सामने ही दूल्हे की मांग भर दी. पंडित जी देखते ही रह गए.