FUNNY: आंगन में दही लगाने पर दूल्हा हो गया नाराज, साली के साथ किया ये
May 31, 2022, 23:09 PM IST
WATCH FUNNY VIDEO: सोशल मीडिया पर एक दूल्हा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान दूल्हा को साली दही लगा देती है. इसके बाद दूल्हा नाराज हो जाता है और शादी के दौरान ही साली से भिड़ जाता है.