WATCH SHADI KA FUUNY VIDEO: दूल्हे को जयमाला की थी ऐसी जल्दी, झपट्टा मार तोड़ दिया ड्रोन
Feb 25, 2022, 22:02 PM IST
सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें जयमाला के दौरान ड्रोन से वरमाला लाया जाता है. इस दौरान दूल्हे को शादी की ऐसी जल्दी होती है कि झपट्टा मारके ड्रोन को ही तोड़ देता है. इंटरनेट पर झपट्टामार दूल्हे का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.