अच्छी आदतें भी पड़ जाती है भारी: इस क्यूट डॉगी साथ हुआ ऐसा ही, जिसे देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Nov 09, 2022, 16:09 PM IST
Cute Dog Funny Video: सोशल मीडिया पर क्यूट कुत्ते का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा पपी कम्बोड पर खड़ा होकर पॉटी कर रहा है, लेकिन अचानक ही उसका पैर फिसलजाता है और वो कम्बोड के अंदर गिर जाता है. क्यूट पपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो....