शालिग्राम शिला के स्पर्श के लिए दीवाने हुए लोग, इसी शिला से होगा अयोध्या के रमालाल का निर्माण
Jan 31, 2023, 11:23 AM IST
Shaligram Shila:अयोध्या के राम लला की प्रतिमा के लिए नेपाल के पोखरा से लाई जा रही शालिग्राम शिला कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात दरभंगा पंहुची. जिसे देखने के लिए आम लोगो का जन सैलाब सड़कों पर उतर गया. क्या महिला क्या पुरुष सभी ने जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के साथ न सिर्फ शालिग्राम शिला का स्वागत किया बल्कि इसकी एक झलक पाने और छू कर प्रणाम करने के लिए बदहवास भागते दौड़ते दिखाई दिए.