VIDEO: पत्थरों के बीच बैठे अजगर ने जानवर को बना लिया निवाला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jun 13, 2022, 23:54 PM IST
मीरजापुर में गंगा नदी के किनारे बरियाघाट पर पत्थरों के बीच जानवर को निवाला बनाते अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है. आधे से अधिक निगल चुके जानवर को कोई कुत्ते का बच्चा तो किसी ने चूहा बताया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि निवाला मिलने के बाद अजगर वहीं पड़ा रहता है. उसे सुरक्षा के साथ ही सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग के कर्मियों को लगाया गया है.