Video Viral: मोबाइल स्क्रीन पर बगैर उंगली लगाए अब ऐसे देख सकते हैं रील्स, आलसी लोग भी शेयर कर रहे वीडियो
Reel Viral Video: आज की दुनिया में छोटे हों या बड़े, हर कोई कुछ ना कुछ देर के लिए स्मार्ट फोन पर रील्स तो देखते ही हैं. और आलसी लोगों को यह भी एक काम लगता है. लेकिन अब मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है आप इसकी मदद से स्क्रीन पर बगैर उंगली लगाए लगातार एक के बाद एक रील्स देख सकते हैं.