Viral Video: ये कैसी भाषा! ``गली बाद में पहले तुमको साफ कर देंगे`` SDM की महिला से नोकझोंक का वीडियो वायरल
Aug 07, 2022, 15:00 PM IST
एक तरफ जहां सरकार का प्रयास जनता की समस्याओं के समाधान का है. वहीं दूसरी तरफ इसमें अधिकारी पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं. फर्रुखाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अतिक्रमण हटवाने गए कायमगंज के एसडीएम भाषा की मर्यादा ही भूल गए. एसडीएम महिला के साथ नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं.