जब बीच समंदर Dolphin ने शख्स के साथ खेली Ball, देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा
Apr 18, 2021, 15:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बोट में बैठ कर डॉल्फिन को बॉल दे रहा है और डॉल्फिन उसे कैच करने के लिए इधर से उधर घूम रही है. वीडियो में यह White Dolphin इतनी खुश लग रही है कि उसे देख आपका दिन भी खुशनुमा हो जाए. देखें वीडियो...