VIDEO: फेयरवेल देते हुए टीचर से लिपट फूट-फूटकर रोए बच्चे, प्यार देख भर आईं शिक्षक की आंखें
Jul 16, 2022, 21:09 PM IST
छात्रों के आंखों से छलकते आंसू और करुण क्रन्दन का ये दृश्य दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्ते यानी छात्र और शिक्षक के बीच आत्मीयता की पराकाष्ठा को दिखा रहा है. वायरल वीडियो बलिया के शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का है, जो यह बताने के लिए काफी है कि सरकारी स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों को कितना प्यार करते हैं. शिक्षकों के प्रति बच्चों का लगाव कितना होता है, यह इस वीडियो में साफ दिख रहा है. यहां के बच्चे जहां अपने अपने प्रिय शिक्षक को फेयरवेल देते समय फूट-फूट कर रो रहे है. वहीं शिक्षक भी बच्चों को सीने से लगाकर बिलख रहे हैं. शायद एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी कमाई कुछ और नहीं हो सकती, जब उनके ट्रांसफर पर बच्चे न सिर्फ भावुक हो गए, बल्कि गले लगकर रोये भी. देखें वीडियो...