जानें कौन थीं देश की पहली IAS और IPS महिला अफसर, 74 साल पहले महिलाओं को मिली थी पब्लिक सर्विस में शामिल होने की पात्रता
Sun, 17 Jul 2022-9:27 am,
क्या आप जानते है कि भारत की पहली आईएएस और आईपीएस महिला अफसर कौन थीं ,अगर नहीं तो आइए जानते हैं. साल 1948 में यानि 74 साल पहले आज के दिन भारत में महिलाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत किसी भी तरह की पब्लिक सर्विस में शामिल होने की पात्रता मिली थी. इस नए कानून के लागू होने के बाद भारत की पहली महिला आईएएस अन्ना राजम मल्होत्रा बनीं. वे 1951 बैच की आईएएस अधिकारी थीं. इसी तरह 1972 में किरण बेदी भारत की पहली आईपीएस अधिकारी बनीं थीं. इसी नियम के बाद से ही भारतीय महिलाओं को नागरिक सर्विस में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला और इतिहास के बारे में ऐसी ही रोचक बातें जानने के लिए बने रहे ज़ी डिजिटल के साथ.